बात आपकी हक़ की

Advertisement

गया जी में मारवाड़ी युवा मंच द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन, 53 मरीजों का इलाज कर दिया गया परामर्श 

Gaya (मनीष कुमार): बिहार के गया में गया शहर के मारवाड़ी पंचायत भवन, पुरानी गोदाम में रविवार को मारवाड़ी युवा मंच गयाजी जिला शाखा के द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। यह निशुल्क चिकित्सा शिविर में नाक कान एवं गला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संजीव कुमार के द्वारा जांच कर उचित परामर्श दिया गया।

मारवाड़ी युवा मंच गया जिला शाखा के अध्यक्ष रितेश अग्रवाल तथा शिव शंकर अग्रवाल द्वारा पुष्पगुच्छ देकर डॉ संजीव कुमार का स्वागत किया गया। इस निशुल्क शिविर में 53 मरीज का मशीन से जांच किया गया और उचित परामर्श दिया गया। साथ ही कान का सफाई भी किया गया।

ऑडियोलॉजी डिपार्टमेंट से आये करण जी एवं उज्जवल द्वारा हियरिंग एन्ड स्पीच की जांच भी मशीनो द्वारा की गई। डॉ0 संजीव कुमार ने बताया की कान मे खुजली या वैक्स होने पर इयर ड्राप या मशीन से ही सफाई होनी चाहिए। किसी को भी एलर्जी की शिकायत होने पर बाजार मे एलर्जी की बहुत सी दवाइया आ गई है, पर डॉक्टर की सलाह से ही उसका उपयोग करना चाहिए।

बच्चो को वैक्स के कारण अगर सुनने मे कमी हो तो ENT के डॉक्टर से ही सलाह लेना जरूरी है। गर्मी को देखते हुए अमूमन नाक से खून गिरने की शिकायत देखी जाती है, उसकी वजह है नाक सुखना, उस दरम्यान लोग ऊँगली से नाक खोदते है, जिस वजह से खून गिरने लगता है। तो आपको नाक मे नारियल तेल डाले, जिससे नाक सूखे नही। आज की शिविर में अध्यक्ष रितेश अग्रवाल, सचिव विकाश शर्मा, कोषाध्यक्ष अजीत अग्रवाल, सदस्य अभिषेक अग्रवाल, शिव शंकर अग्रवाल, विनीता अग्रवाल, चयन खेतान, सुशील अग्रवाल, रितेश धानुका, धीरज सराफ आदि उपस्थित रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *